अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

सीबीएसई 10वीं-12वीं के नतीजे मई के पहले पखवाड़े में संभव

तहलका न्यूज रायपुर// केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं-बारहवीं परीक्षा के रिजल्ट मई के पहले पखवाड़े में आने की संभावना है। फरवरी-मार्च में यह परीक्षा हुई थी। इसमें देशभर के 30 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पिछली बार 12 मई को रिजल्ट जारी हुए थे। जानकारी के मुताबिक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का प्रोसेस पूरा हो चुका है। सभी रीजन कार्यालयों से मार्क्स मंगाए जा चुके हैं।

अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी है। इससे पहले जो मार्क्स दिए गए हैं वे सही से जोड़े गए हैं या नहीं, इसकी क्रॉस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है। कंप्यूटर से भी अंकों का मिलान किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ बोर्ड के तहत दसवीं-बारहवीं के रिजल्ट 10 मई तक आने की संभावना है। सीजी बोर्ड की परीक्षा में छह लाख से अधिक छात्र शामिल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button