सेट में 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण की उठाई मांग! उच्च शिक्षा मंत्री और उच्च शिक्षा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

तहलका न्यूज रायपुर// उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण का लागू करने की मांग अभ्यर्थियों ने उठाई है। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री, उच्च शिक्षा आयुक्त और सचिव के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि 2019 के बाद 5 वर्षों पश्चात सेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इन 5 वर्षों में कई छात्र स्नातकोत्तर होने के बाद इस परीक्षा में शामिल होंगे, परन्तु इस महत्वपूर्ण परीक्षा में छत्तीसगढ़ के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के योग्य छात्र वंचित हो जाएंगे, जिसका मुख्य कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश में 5 वर्ष बाद भी 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण का लागू नहीं हो पाना है, जबकि यूजीसी नेट में यह पिछले 5 वर्षों से लागू है। इस स्थिति में छत्तीसगढ़ के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र यूजीसी नेट की परीक्षा में तो शामिल हो सकते है लेकिन सीजी-सेट की परीक्षा से वे अपने वर्ग से वंचित हो जाएंगे।
अन्य प्रदेशों में लागू हो चुका है ईडब्ल्यूएस आरक्षण
अभ्यर्थियों का कहना है कि देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू है। केवल छत्तीसगढ़ राज्य के इंडब्ल्यूएस वर्ग के छात्र एवं अभ्यर्थी अपने इस संवैधानिक अधिकार से पिछले 5 वर्षों से वंचित है क्योंकि छत्तीसगढ़ में ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू ही नहीं किया गया है। इसीलिए छत्तीसगढ़ के ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल पा रहा है।