अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
90 पौवा अवैध शराब एवं चाकू के साथ आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तहलका न्यूज दुर्ग// कल 23 अप्रैल 2024 को परसदा गांव, कुम्हारी का मोहन ठाकुर द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर ग्राहक तलाश रहा था, इसी दौरान पुलिस टीम ग्राम परसदा शीतला तालाब के पास, कुम्हारी में घेराबंदी कर आरोपी मोहन ठाकुर को पकड़ा, इसके कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में 90 पौवा शराब (कीमत 10800 रूपये) एवं चाकू जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत थाना कुम्हारी में कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।
थाना कुम्हारी
अप.क्र. 102/2024, धारा 34 (2) आव. एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तार आरोपी
मोहन ठाकुर पिता स्व० लतेलु ठाकुर उम्र 44 साल साकिन ग्राम परसदा वार्ड न0 16, कुम्हारी
जप्त मशरूका
90 पौवा शराब, कीमती 10800 रूपये एवं एक चाकू