अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

वोटर मतदाता सूची में घर बैठे सर्च कर सकते हैं अपना नाम, जानिए कैसे!

तहलका न्यूज रायपुर// लोकसभा चुनाव बहुत ही करीब है ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं की वोटर लिस्ट में आपका नाम है कि नहीं तो आप नीचे दिए लिंक पर जाकर घर बैठे अभी सर्च कर सकते हैं अपना नाम

• वोटर मतदाता सूची में अपना नाम सर्चकरने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट ceochhattisgarh. nic.in के लिंक electoralsearch.eci.gov.in पर डिटेल देख सकते हैं।

• लोकसभा की बूथवार वोटरलिस्ट ceochhattisgarh. nic.in से डाउन लोड भी की जा सकती है।

• स्टेट कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 1800 23 311950 और जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 1950 पर चुनाव संबंधी शिकायतें भी दर्ज कराई जा सकती हैं।

• मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0771 – 2221965 पर भी कॉल किया जा सकता है।

• इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम यानी ईएसएमएस के जरिए प्रदेश के 1800 से ज्यादा निगरानी दलों व उड़नदस्तों द्वारा की गई जब्ती कार्रवाई देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button