अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को सरेंडर करने की दी चेतावनी

तहलका न्यूज कांकेर// केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं, शाह कांकेर से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं, यहां नरहरदेव मैदान में भव्य पंडाल तैयार किया गया है. जहां अमित शाह जनसभा को संबोधित कर रहे है। इस विशाल जनसभा में अपने संबोधन के दौरान गृहमंत्री शाह ने सरकार बनने के बाद दो साल में नक्सलवाद को समाप्त करने की बात कही, साथ ही उन्होंने नक्सलियों को दो टूक कहा कि अभी भी समय है सरेंडर कर दो, वरना नक्सलवाद को हम जड़ से उखाड़ फेकेंगे।
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा दुर्ग-रायपुर में करेंगे प्रचार
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दुर्ग के साथ ही रायपुर दौरे पर हैं, वह भिलाई पावर हाउस स्थित आईटीआई मैदान में बीजेपी की महारैली में शामिल हो रहे हैं. जेपी नड्डा दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में जनता से वोट की अपील करने पहुंचे हैं, जेपी नड्डा की रायपुर लोकसभा सीट में भी सभा है।