अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

वाहन चोरी का आरोपी हुआ गिरफ्तार, त्रिनयन एप्प के  माध्यम से मिली सफलता, जानिए कैसे!

तहलका न्यूज दुर्ग// 18 अप्रैल 2024 को प्रार्थी चंदन लाल पटेल निवासी आजाद मार्केट रिसाली भिलाई ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके घर के सामने हिरो माईस्ट्रो क्रमांक सीजी 07 बी एल 3198 रखी थी उसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान विवेचना में मुखबीर लगाया गया एवं घटना स्थल के आस पास के सीसीटीव्ही कैमरा का त्रिनयन एप्प के माध्यम से कैमरे की जानकारी प्राप्त कर चेक किया जिसमें संदेही उपेन्द्र कुमार गिरी उर्फ विजय के रूप में पहचान होने पर उक्त संदेही को पूछताछ किया जो उक्त माईस्ट्रो स्कुटी को चोरी करने स्वीकार करना बताया और चोरी के माईस्ट्रो क्रमांक सीजी 07 बी एल 3198 को अपने घर से निकाल कर पेश किया जिसे जप्त किया गया है। आरोपी उपेन्द्र कुमार गिरी उर्फ विजय पिता कमल किशोर गिरी उम्र 19 साल साकिन एचएससीएल कालोनी रूआबांधा सेक्टर थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है
          

Related Articles

Back to top button