सामाजिक भेदभाव की दूरियों को समेटे हुए मुस्लिम समाज ने राम मंदिर से निकली शोभायात्रा का किया भव्य स्वागत

तहलका न्यूज दुर्ग// रामनवमी के उपलक्ष में दुर्ग शहर में हिंदू मुस्लिम भाईचारे को बनाये रखते हुये आज मुस्लिम के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच समाज द्वारा गांधी चौक राम मंदिर से निकली गईं शोभायात्रा का तकियापारा में भव्य स्वागत किया साथ राम भक्तों को शरबत का वितरण किया, जिसमें समाज के सैकड़ों लोग राम भक्तों पर फूलों से स्वागत करते हुये रामनवमी की बधाई दी।
उपरोक्त कार्यक्रम में, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा जिला अध्यक्ष खालिक रिज़वी शेरू, सैयद मासूब अली, अमजद अली, सैयद आसिफ अली, जाकिर खोखर , मोहम्मद साबिर, अज्जू भाई पटेल, असलम नथनी, फिरोज खान, खालीक रीजवी, मोहम्मद अख्तर, वसीम कुरैशी, फरीद अशरफी, हसन पुवार, इसराइल पुवार, जमील खान, शकील, एम आई फिरोजी, इमरान खान, शोएब खान, मतीम शेख, इकराम कुरैशी, मुकीम खान, इकबाल खान, मोहम्मद इरशाद,आकिब खान शेख नियाज, जावेद भा, राजा, अज्जू, बाबू, आसिफ खान, मोहम्मद तौसीफ, शाहबाज खान, इसराइल भाई, बब्बू भाई, रफीक चाचा, इदरीश भा, शकीरा खोखर, फारूक चौधरी, शकील चौधरी। के अलावा बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।
