अज्ञात चोर ने शिक्षक के घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के गहने का किया चोरी
तहलका न्यूज दुर्ग// घर में ताला लगाकर वैवाहिक आयोजन में शामिल होने गुंडरदेही जाना एक शिक्षक को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने ताला तोड़कर अलमारी में रखें सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी उत्तम कुमार पटेल फेस 2 वार्ड नंबर 9 ग्राम धनोरा का रहने वाला है। वह पेशे से शिक्षक है। 13 अप्रैल की शाम को वह अपने परिवार के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर में ताला लगाकर गुंडरदेही जिला बालोद गया हुआ था। दूसरे दिन जब वह शाम को वापस आकर देखा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था। अज्ञात आरोपी ने ताला तोड़कर अलमारी में रखी चांदी की दो जोड़ी मोटी पायल, बच्ची का करधन, तीन पतली पायल, चांदी की बिछिया, सोने का इयररिंग, तीन रिंग वाली बिछिया, चांदी की अंगूठी, सोने का झुमका सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। चोरी किए गए जेवरात की कीमत लगभग 90,000 रुपए आंकी गई है।