मामूली सी बात पर हुआ बड़ा विवाद! गली में गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर हथौड़े से ले पहुंचाई चोट

तहलका न्यूज दुर्ग// घर के सामने गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर आरोपी ने प्रार्थी के साथ मारपीट करते हुए हथौड़े से चोट पहुंचाई। इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी रामदास टंडन निवासी गुरु घासीदास नगर वार्ड नंबर 44 फोकट पारा 14 अप्रैल को अपने घर पर ही था। रात लगभग 10:00 बजे घर के सामने गली में खड़ी रामदास की स्कूटी को लेकर आरोपी देव उर्फ भकला गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। जब प्रार्थी ने गाली गलौज करने से मना किया तो आरोपी ने धमकी देते हुए हथौड़ी से मारपीट किया। इस दौरान प्रार्थी का भतीजा विजय टंडन बीच बचाव करने आया तो आरोपी ने फर्ज के टुकड़े से विजय टंडन पर भी वार किया। इससे दोनों को चोटे आई।