नवोदय विद्यालय समिति में नॉन टीचिंग पदों पर 1377 पदों के लिए निकली वेकेंसी, 30 अप्रैल तक कर सकते है आवेदन।
तहलका न्यूज दुर्ग// नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके माध्यम से कुल 1377 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है जो 30 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी।.
नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने नॉन टीचिंग पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों में महिला स्टाफ नर्स के 121 पद, सहायक अनुभाग अधिकारी के 5 पद, ऑडिट असिस्टेंट के 12 पद, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी के 4 पद, कानूनी सहायक का 1 पद स्टेनोग्राफर के 23 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के 2 पद, कैटरिंग सुपरवाइजर के 78 पद, जूनियर सचिवालय सहायक के 381 पद, इलेक्ट्रीशियन सह पसम्बर के 128 पद, लैब अटेंडेंट के 161 पद, मेस हेल्पर के 442 पद, एमटीएस के 19 पद शामिल हैं। उम्मीदवारों की आयु पद के अनुसार 18 से 40 साल के बीच तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया शुरू दी गई है और 30 अप्रैल तक आवेदन जमा किए जा सकेंगे। अधिक जानकारी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से ली जा सकती है।
शैक्षणिक योग्यता विभिन्न पदों के अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता
आयु सीमा 18 से 40 साल
आवेदन शुल्क महिला स्टाफ नर्स पदों के लिए, आवेदन फीस सभी उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये और एससी / एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है। वहीं अन्य पदों के लिए, आवेदन फीस सभी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये और एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है।
ऐसे होगी चयन प्रक्रिया:
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रतिस्पर्धी परीक्षा, इंटरव्यू राउंड और ट्रेड, स्किल टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। अलग-अलग पदों के लिए चयन प्रक्रिया अलग- अलग होगी।
नॉन टीचिंग के 1377 पटों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।