अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

मां बम्लेश्वरी मंदिर के दर्शन करने जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए अग्रवाल सेवा मंडल ने लगाए पंडाल, चाय नाश्ता से लेकर दी जा रही मेडिकल सुविधाएं

तहलका न्यूज दुर्ग// प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी अग्रवाल सेवा मंडल द्वारा डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन करने जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए सेवा पंडाल लगाया गया है। जहां पैदल यात्रियों की सेवा हेतु चाय, नाश्ता, फल,भोजन, फलीहार, आराम, सुलभ और मेडिकल की सुविधा भी उपलब्ध हो रही है।
संस्था के प्रमुख प्रहलाद रूंगटा ने बताया कि विगत नवरात्रि में उमड़े जनसैलाब को देखते हुए। इस नवरात्र में और बड़ी जगह में यह आयोजन किया गया है।  राजनांदगांव रोड पर शिवनाथ नदी पुल पार करते ही यह पंडाल लगाया गया है। नवरात्र के प्रथम दिन एकम को अग्रवाल समाज के वरिष्ठ सदस्यों और मित्र मंडल की उपस्थिति में देवी की पूजा अर्चना कर सेवा का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिन से ही पंडाल में पैदल यात्रियों भारी भीड  है जिनकी सभी दृष्टि से सभी स्तर पर सेवाएं की जा रही है। सेवादारों में आज अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के साथ-साथ घनश्याम अग्रवाल, डॉक्टर मोहन अग्रवाल, नत्थू लाल, तुलसीराम, रोशन लाल संजय रूंगटा, अरविंद खंडेलवाल, दीपक बंसल, सुधीर खंडेलवाल, अमित अग्रवाल आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Related Articles

Back to top button