अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दुर्ग में अपराधिक कृत्यों पर अंकुश लगाने एसपी ने देर रात अपनी बुलट पर  गस्त लगाकर कानून व्यवस्थाओं का लिया जायजा

तहलका न्यूज दुर्ग// शहर में कायम कानून व्यवस्था का जायजा लेने दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने देर रात अपनी बुलेट से शहर का गस्त लगाकर विभिन्न थानों का लिया औचक निरीक्षण

दुर्ग शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व पिकेट ड्यूटी में लगी पुलिस व्यवस्था की देखरेख के लिए अचानक गुरुवार की देर रात करीब एक बजे दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला अपनी बुलेट पर सवार होकर शहर का गस्त किया, इस दौरान उन्होंने घूम-घूमकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को परखा जिससे इस गस्त की खबर पुलिस महकमा में लगते ही हड़कंप मच गया। इस बीच ड्यूटी पर तैनात जवान उन्हें गश्त करते मिले। वही इस दौरान एसपी जितेंद्र शुक्ला कई थानों में पहुंच किया औचक निरीक्षण साथ ही थाने में मौजूद डायरी का भी किया अवलोकन, गौरतलब है की आगामी लोकसभा चुनाव के चलते लगे आदर्श आचार संहिता का पालन बनाए रखने दुर्ग एसपी एक्शन मोड पर नजर आए जिससे शहर के थानो में हड़कंप मच गया।

Related Articles

Back to top button