अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

चाकू दिखाकर तीन आरोपी 44,000 रुपए लूटकर हुए फरार, मामला मोहन नगर थाने में हुआ दर्ज

तहलका न्यूज दुर्ग// मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड के किनारे चाय नाश्ता का ठेला लगाने वाले प्रार्थी के साथ आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने चाकू टिका कर प्रार्थी के मोबाइल से अपने खाते में 40,000 रुपए ट्रांसफर करवा लिए वही गल्ले से भी रुपए निकाल लिये। इसके बाद प्रार्थी के मोबाइल को आरोपी अपने साथ लेकर चले गए। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 392, 506 बी, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच मे लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी राजीव नगर वार्ड नंबर 2 निवासी देवेंद्र प्रसाद देवांगन भाटिया फर्नीचर के पास जी ई रोड किनारे दुर्ग में चाय नाश्ता का ठेला लगाता है। 1 अप्रैल की रात 10:00 बजे आरोपी सैफ ईरानी, सुल्तान उर्फ सोनू व उसका साथी कोरेक्स ईरानी उसके पास पहुंचे और धारदार चाकू को प्रार्थी के गले पर टिकाकर कहा कि दुकान चलाना है तो पैसा देना पड़ेगा। इसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी के साथ जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। सैफ ईरानी ने अपने पास रखे धारदार चाकू को गले पर टिका दिया और गल्ले से नगदी रकम लगभग 4000 रुपए को निकाल कर अपने पास रख लिया। इसके बाद आरोपियों ने मोबाइल फोन को छीन लिया और यूपीआई पिन लेकर अन्य के खाते में कुल 40000 ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए मोबाइल को अपने साथ लेकर चले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। खबर लगते तक कोई भी आरोपी नही पकड़े गए है अब देखना यह है की पुलिस इस मामले का खुलासा कब करेंगी।

Related Articles

Back to top button