पीएससीः प्यून भर्ती लिखित परीक्षा में 98% पाने वाले इमला में फेल, नहीं लिख पाए विद्यार्थी-कार्यालय जैसे शब्द।

तहलका न्यूज रायपुर// छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पीएससी की ओर से प्यून भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी हो चुके हैं दरअसल कुछ अभ्यर्थियों ने 150 नंबर की लिखित परीक्षा में तो 145 से 147 नंबर तक मतलब 98 फीस दी तक हासिल कर लिया लेकिन 50 नंबर का इमला लिखने में पिछड़ गए। इमला मतलब शुद्ध लेखन की परीक्षा, लिखित परीक्षा के बाद हुई थी। जिनके अंक इस परीक्षा में ज्यादा आए हुए सेलेक्ट हो गए।
200 शब्दों की हुई थी इमला परीक्षा:–
इस भर्ती के द्वितीय चरण में इमला शुद्ध लेखन परीक्षा में 200 शब्द स्पीकर की मदद से लिखवाए गए थे इसका स्तर कक्षा आठवीं के समान था। इसमें विद्यार्थी कार्यालय, उन्होंने, मगर, उत्कृष्ट, पर्वत, जैसे शब्द लिखे गए थे, साथ ही मात्रा, पूर्णविराम भी था।
तूने बनने के लिए इंजीनियर एमएससी वालों ने भी किया था आवेदन:–
प्यून भारती के लिए योग्यता आठवीं पास मांगी गई थी। लेकिन इस भर्ती के लिए इंजीनियर एमएससी लब जैसे डिग्री धारी ने आवेदन किया था इस तरह से 91 पदों की ट्यून भर्ती परीक्षा में सवा दो लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे



