घर में घुसकर पत्थर से वार करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

तहलका न्यूज दुर्ग// लड़ाई झगड़ा एवं गाली गलौज करने के बाद घर में घुसकर पत्थर फेंक कर मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग की है आवेदन पर कोतवाली पुलिस जांच प्रारंभ कर दी है।
न्यू पंचशील नगर निवासी पीड़िता मीना शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए बताया कि नशे की हालत में मनीष साहू जो कि वर्तमान में पार्षद है, उसके घर के पास आकर गाली गलौज करते हुए घर के दरवाजे को धक्का दे रहा था। इस पर मीना शर्मा ने उन्हें घर के सामने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके निवास पर ईंट, पत्थर फेंका। जब पीड़िता का बेटा उन्हें समझाने के लिए बाहर निकाला तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की। इससे पीडिता के बेटे को चोटे आई। इसके बाद नशे में आरोपी मनीष शर्मा 26 मार्च की रात को चार बार घर के दरवाजे को लात से मारा और दरवाजे पर ईंट, पत्थर फेंका।वही पीड़िता को अपशब्द भी कहे। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।