अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
दुर्ग के रसमड़ा स्थित प्लांट में हुआ बड़ा हादसा, ब्लास्ट फर्नेस में गिरने से श्रमिक की हुई मौत

तहलका न्यूज दुर्ग// रसमड़ा के जे डी इस्पात कंपनी के ब्लास्ट फर्नेस में गिरने से हुई एक श्रमिक की हुई मौत वही मृतक झारखंड निवासी बताया गया।
दुर्ग के रसमड़ा स्थित प्लांट जे डी इस्पात कंपनी रसमडा में जितेंद्र भुईया ग्राम अधारा थाना प्रतापपुर झारखंड का युवक जो जेडी इस्पात कंपनी रसमडा में सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे के शिफ्ट में काम कर रहा था उसी दौरान वह युवक आग के भट्टे में गिरने से मौत हो गई जिसको लेकर ग्रामवाशी कंपनी के सामने प्रदर्शन अपना विरोध जताया जिसके बार मौके पर पहुंची अंजोरा चौकी पुलिस ने मृत बॉडी को मर्चुरी शिफ्ट करवाया, गौर तलब है की हादसे के बाद जे डी इस्पात कंपनी में फैली अफरा तफरी से हुए बवाल पर श्रमिकों ने विदाउट सेफ्टी प्रिकॉशन के काम कराए जाने का लगाया आरोप जिसको लेकर ग्रामवासी ने मृतक के मुजावजे की मांग को लेकर उठाई आवाज।