अन्य ख़बरेंकवर्धा
शोक संदेश : छन्नूलाल नामदेव का 61 साल में निधन

दुखद घटना
कवर्धा।। नामदेव परिवार में दुख की घड़ी आई हैं लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे छन्नूलाल नामदेव मूल ग्राम रेलवाही पटेलटोला, तहसील बिरसा, जिला बालाघाट की निवासी थे बहोत ही मृदुभाषी शांत सुभाव सरल सहज व्यक्तित्व के धनी थे।
दुःख की घड़ी आई हैं सुनील नामदेव के पिता छन्नू लाल नामदेव 61 साल के उम्र में हम सबको छोड़ स्वर्गलोक गमन कर गए । लंबे समय से ईलाज चल रहा था रात्रि 2:30 बजे कवर्धा हॉस्पिटल अंतिम सांस ली।
भगवान छन्नूलाल नामदेव की आत्मा को शांति प्रदान करें।
ॐ शांति ॐ शांति ॐ शांति
अंतिम संस्कार 11 बजे
दिनाँक- 27 मार्च
स्थान- हाऊसिंग बोर्ड कालोनी मैनपुरी कवर्धा