दुर्ग और रायपुर रेलवे स्टेशन में GST टीम ने मारा छापा

तहलका न्यूज दुर्ग// जीएसटी की टीम ने सोमवार को रायपुर रेलवे स्टेशन में संचालित सनशाइन प्राइवेट लिमिटेड और दुर्ग रेलवे स्टेशन में संचालित आरके अग्रवाल एंड संस की कैंटीन में छापेमारी की। जीएसटी अधिकारियों ने दोनों ही कैंटीन में कई घंटे तक दस्तावेज खंगाले। जीएसटी विभाग के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन पर संचालित कैंटीन संचालक बड़े पैमाने पर जीएसटी में हेराफेरी कर रहे हैं। इसके मद्देनजर उन्होंने उनकी डिटेल निकाली। रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन पर संचालित सनशाइन प्राइवेट लिमिटेड और आरके अग्रवाल एंड संस कैंटीन में जीएसटी की गड़बड़ी की जानकारी मिलने पर यहां जांच की गई है।
आरके अग्रवाल एंड संस की कैंटीन में पहुंची जीएसटी की टीम।
सोमवार को रायपुर जीएसटी ऑफिस से 4-5 अधिकारियों की टीम रायपुर रेलवे स्टेशन पर संचालित सनशाइन कैटरर्स और टू व्हीलर पार्किंग में छापेमारी की। सभी दस्तावेजों को अपनी कस्टडी में ले लिया। इसके बाद उन्होंने वहां रखे सभी बिल और बहीखातों की कई घंटे तक जांच की। आधिकारिक रूप से तो यह नहीं बताया गया है कि यहां कितने की जीएसटी चोरी सामने आई है, लेकिन अधिकारियों ने ऑफ द रिकॉर्ड माना कि यहां बड़ी गड़बड़ी मिली है।
साल 2017 में की गई थी जीएसटी चोरी की शिकायत
ऐसा कहा जा रहा है कि किसी ने साल 2017 में इन दोनों कैंटीन संचालकों के खिलाफ जीएसटी/टैक्स चोरी की शिकायत की थी। इसके बाद विभाग काफी समय से इनकी एक्टिविटी के साथ बिल और जीएसटी देयक पर निगरानी रख रही थी। इस दौरान जीएसटी डीपार्टमेंट ने इन्हें नोटिस भी जारी किया था। इसके बाद टीम ने अचानक यहां छापेमार कार्रवाई की है।