अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

चुनाव आयोग की आइकन बनीं पैरा तीरंदाज शीतल

तहलका न्यूज दुर्ग// भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सहयोग से भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के बीच प्रदर्शनी क्रिकेट मैच कराया। इस दौरान अर्जुन पुरस्कार विजेता पैरा तीरंदाज शीतल देवी को ईसीआई की पीपल विद डिसएबिलिटी (पीडब्ल्यूडी) श्रेणी का आइकन घोषित किया गया। जम्मू-कश्मीर की शीतल ने सोशल मीडिया पर कहा कि उनकी उम्र अभी 17 साल है। वह अगली बार वोटर कार्ड बनवाकर चुनाव के पर्व में हिस्सा लेंगी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी आइकन बनाए जाने पर चुनाव आयोग का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू उपस्थित थे जिन्होंने विजेता टीम को सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button