गुम इंसान का जंगल में मिला नरकंकाल। गांव के ही 11 लोगो ने पीट पीटकर कर कर दी थी हत्या,7 सात आरोपी पुलिस के हिरासत में

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव कबीरधाम के अनुसार इस हत्या के कुल 11 आरोपियों में से कुल 7 आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कवर्धा, बोड़ला थाना अंतर्गत तरेगांव जंगल क्षेत्र में दिनांक 23.11.23 को गुम इंसान भाई ने रिपोर्ट दर्ज़ कराया की इसका बड़ा भाई भवर सिंह उर्फ़ जोगी यादव पिता संतराम यादव उम्र 28 वर्ष ग्राम बांटीपथरा दिनांक 10.10.23 से घर से लापता है जिस पर थाने में गुम इंसान क्र. क्र. 14/23 दर्ज़ कर पतासाजी किया गया।
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की ग्राम इंद्रिपानी जंगल में एक नर कंकाल मिला है। पुलिस ने घटना स्थल जाकर पता किया गया जो नर कंकाल के पास मिला चप्पल और कपडे से मृतक के परिजनों ने उसको भंवर सिंह के रूप में पहचान किया।
पुलिस ने मर्ग क्र. 33/23 दर्ज़ कार जांच में लिया । नर कंकाल का पीएम रायपुर से कराया गया जिसमे नर कंकाल का हड्डी डीएनए हेतु सुरक्षित किया गया था
नर कंकाल का परिजनों से जैविक संबंध पता करने हेतु एफ एस एल के डीएनए परीक्षण कराया गया नर कंकाल का डी एन ए परिजनों से मैच हुआ।
जांच दौरान ही मृतक के परिजनों द्वारा एक लिखित में शिकायत दिया गया की भवर सिंह यादव को गाँव के अंजोरी धुर्वे, देवी धुर्वे, श्री राम धुर्वे, जय सिंह धुर्वे,रतन सिंह धुर्वे, घुरुवा, सोन सिंह, सरपंच लाल सिंह सचिव तिजउ, बिजऊ, सूखेसन लोग दिनांक 10.10.23 को बहुत मारपीट किये थे
पुलिस विवेचना के दौरान प्रार्थी गवाहों का कथन से पता चला की मृतक को उपरोक्त सभी लोग मारपीट किये और जंगल में फेक दिये थे दिनांक 13.03.24 को नर कंकाल का डी एन ए रिपोर्ट प्राप्त हुआ डी एन ए रिपोर्ट मिलान होने पर थाना तरे गाँव में अपराध क्र. 06/24 धारा 302,201,120(बी ),34 आईपीसी कायम किया गया और आरोपियों की पतासाजी जारी है।