असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कोई नजर नहीं, बेखौफ कर रहे अपराध, घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल को असामाजिक तत्वों ने लगाई आग।

तहलका न्यूज दुर्ग// दुर्ग क्षेत्र में पुलिस गश्त की कमी के चलते असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। कई चोरी की घटनाओं के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र में आगजनी की भी घटना को असामाजिक तत्वों ने अंजाम दिया है। घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक इंदिरा नगर शिव मंदिर के पास नयापारा निवासी दुलेश्वर देशमुख किराए के मकान में रहता है और वह टाइल्स लगाने का कार्य करता है। हमेशा की तरह उसने अपनी लगभग तीन माह पूर्व खरीदी गई नई सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 सीपी 7152 को घर के आंगन में खड़ी किया था। बीती रात असामाजिक तत्वों ने मोटरसाइकिल को आग लगा दी। देखते ही देखते मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई ।प्रार्थी ने इसकी सूचना कोतवाली थाना में दी। पुलिस जांच कर रही है।