अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार महिला को मारी टक्कर, पीड़िता हुई घायल

तहलका न्यूज दुर्ग// रोजी मजदूरी के लिए साइकिल से रिसाली जा रही महिला को मोटरसाइकिल चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। पीड़िता की शिकायत पर पदमनाभपुर थाना पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम पुरई थाना उतई निवासी श्रीमती ताकेश्वरी साहू 12 मार्च को अपने घर से अपनी साइकिल पर सवार होकर रोजी मजदूरी करने रिसाली जा रही थी। सुबह लगभग 6:00 बजे हनुमान चौक उमरपोटी से रिसाली जाने वाले रोड के पास पहुंची थी तभी रिसाली की ओर से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 सीजे 2632 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए साइकिल को ठोकर मार दी। इससे पीड़िता को दोनों पैर के घुटने,हाथ, पीठ ,कोहनी में चोटे आई।