प्रॉपर्टी के नाम पर 5 करोड़ से भी ज़्यादा की हुई धोखाधड़ी, दुर्ग कोतवाली थाना में हुआ मामला दर्ज

तहलका न्यूज// दुर्ग के कोतवाली थाना में प्रॉपर्टी के नाम पर 5 करोड़ से भी ज़्यादा की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है वही प्रार्थी रामदेव टायर्स नामक दुकान का संचालक के शिकायत पर दुर्ग पुलिस कर रही है जांच..
दुर्ग के गंजपारा स्तिथ रामदेव टायर्स दुकान के संचालक दिनेश टावरी ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दुर्ग के कोतवाली थाना में दर्ज कराई, वही इस मामले में कोतवाली पुलिस ने होंडा शो रूम के संचालक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर दुर्ग सिटी कोतवाली थाना टीम जांच में जुटी हुई है, गौरतलब है की मिली जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी के नाम पर 5 करोड़ से भी ज़्यादा राशि की धोखाधड़ी कर दो पार्टी के बीच हुए लेनदेन में मिस्टेक की वजह से यह मामला सामने आया जहा एक पार्टी के द्वारा मुकर जाने के बाद दूसरे ने धोखाधड़ी की शिकायत दुर्ग पुलिस से की, बहरहाल अब दुर्ग पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बारीकी से जांच में जुट गई है वही इस मामले में दुर्ग सीएसपी आईपीएस चिराग जैन ने अपनी जानकारी दी।