अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंकांकेर जिला (उत्तर बस्तर)कोंडागांवकोरबा जिलाकोरिया जिलाखैरागढ़गरियाबंद जिलागौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िलागौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ स्पेशलजगदलपुरजबलपुरजशपुर जिलाजांजगीर-चाम्पा जिलाजिलेवार ख़बरेंजुर्मटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़तखतपुरदन्तेवाड़ा जिलादुर्ग जिलादेशदेश-विदेशधमतरी जिलानारायणपुरप्रदेशबलरामपुरबलौदाबाजार ज़िलाबस्तर जिलाबालाघाटबालोद जिलाबिलासपुर जिलाबीजापुरबेमेतरा जिलाब्रेकिंग न्यूजभिलाईमहासमुन्द जिलामानपुर मोहलामानपुर-मोहला-चौकीमानेद्रगढ़-चिमरीमुंगेलीमुंगेली जिलाराजनांदगांव जिलाराज्य-शहररायगढ जिलारायपुर जिलालोरमीसक्तीसरगुजा जिलासारंगगढ़सुकमा जिलासूरजपुरसूरजपुर जिला

कवर्धा में लगातार वारदात : एक महीने में 7 हत्या: नदी में महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी, शिनाख्त में जुटी पुलिस, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका

कवर्धा।कबीरधाम जिला में लगातार अपराध चोरी, मारपीट लूट जैसे धटना में बढोउत्तरी हो रही है, कवर्धा में काली छाया ग्रह परप्रवेश कर चुकी है, इसी प्रकार  जिले के बैगा बाहुल्य क्षेत्र के लिमईपुर गांव से बहने वाली नदी में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. गांव के लोगों ने यह लाश देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

कवर्धा। जिले के बैगा बाहुल्य क्षेत्र के लिमईपुर गांव से बहने वाली नदी में आज एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. गांव के लोगों ने यह लाश देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

बता दें कि जिले में बीते कई दिनों से हत्या की वारदातें हो रही हैं. एक महीने के दौरान 7 हत्याएं हो चुकी है.इसे पुलिस विभाग की नाकामी कहे या कुछ और?  इधर ग्रामीणों ने इस मामले में भी हत्या कि आशंका जताई हैं. जो कि पुलिस के लिए चिंता का सबब है. बहारहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत के असल कारण का पता लग पाएगा. वहीं ग्रामीणों से पूछताछ के बाद भी अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पंडरिया थाना पुलिस महिला की शिनाख्त में जुटी हुई है.

Related Articles

Back to top button