अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

सुना न छोड़े अपना मकान, लगातार सुने मकान में हो रही चोरी, चोरों ने फिर एक घटना को दिया अंजाम

तहलका न्यूज दुर्ग// डेढ़ साल के बच्चे की छठी कार्यक्रम में जाना प्रार्थी को भारी पड़ गया। सुने आवास का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखें सोने चांदी के जेवरात व नकदी रकम की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 56 बघेरा निवासी राजकुमार साहू पेंटिंग का कार्य करता है। 11 फरवरी की दोपहर 2:30 बजे वह अपने डेढ़ साल के बच्चे की छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम जेवरा गया हुआ था। दूसरे दिन शाम लगभग 4:30 बजे जब वह वापस आया तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा है। घर के अंदर अलमारी का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी ने दो नग सोने की अंगूठी, सोने का लॉकेट, एक जोड़ी चांदी की पायल, तीन नग चांदी का करधन, सहित 7000 रुपए नगद की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button