कवर्धा

हार जीत पर दाव लगाकर नगदी रकम का जुआ खेलने वाले 03 जुआरियों को थाना लोहारा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कबीरधाम जिले के थाना सहसपुर लोहारा पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ। कि थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्र के ग्राम राम्हेपुर में स्थित बलराम साहु के दुकान के सामने कुछ जुआरी 52 पत्ती ताश के माध्यम से नगदी रकम लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे हैं। जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना सहसपुर लोहारा पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जाकर मुखबीर के बताये पते पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी 01.परसादी यादव, 02. संतोष साह, 03. खेलुराम सभी सा. रोम्हेपुर थाना लोहारा को आम जगह पर 52 पती ताश से रूपये पैसो पर दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेलते पुलिस टीम के द्वारा गवाहों के समक्ष पकड़ा गया। आरोपियों के जुआ फड से नगदी रकम 1550/-रूपये व 52 पत्ती ताश पुलिस के द्वारा जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक-57/2024 धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रति.अधि. 2022 पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही।

Related Articles

Back to top button