छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज

जाली नोटों का जखीरा: 3 करोड़ 80 लाख रुपए का नकली नोट बरामद

जिला महासमुंद थाना सरायपाली मे पकड़ाया नकली नोटों का जखीरा

पुलिस अधीक्षक महासमुंद राजेश कुकरेजा(IPS) द्वारा जिले में मादक पदार्थ एवं नशीले सामग्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में दिनांक 31/1/ 24 को थाना सरायपाली से पुलिस स्टाफ रवाना हुआ था की जरिए मुखबिर सूचना मिली कि पिकअप वैन क्रमांक सीजी 13 AU 4670 से नकली नोट सारंगढ़ तरफ से रायपुर तरफ जा रहा है की सूचना पर सूचना के हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को सुचित किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक महासमुंद राजेश कुकरेजा द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद आकाश राव गिरेपुंजे के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केसरी के नेतृत्व में अग्रसेन चौक सरायपाली में घेराबंदी कर आरोपी अरुण सिदार पिता जयपाल सिंह सिदार उम्र 18 वर्ष निवासी सराईपाली थाना सारंगढ़ के कब्जे से 04 प्लास्टिक बोरी जिसके अंदर 500- 500 रू के कुल 760 बण्डल कुल 38000000 रू के नकली नोट बरामद हुआ आरोपी से पूछ पास करने पर उसने बताया कि अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर रुपए की लालच में यह घटना कारित कर रहा था आरोपी से पूछताछ मेमोरण्डम तलाशी पंचनामा बरामदगी पंचनामा. जप्ती कर आरोपी का यह कृत्य धारा सदर का अपराध पाये जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक -39/2024 धारा 489 (ख)(ग) 34 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

नाम आरोपी -अरुण सिदार पिता जयपाल सिंह सिदार उम्र 18 वर्ष निवासी सरायपाली थाना सारंगढ़
जप्त सामग्री-
1) 500 रुपए के कुल 3 करोड़ 80 लाख रुपए नकली नोट एवं 12 नग साड़ी
2)-एक पिकअप क्रमांक सीजी 13AU 4670 कीमती 10 लाख रुपए
3)- एक रेडमी कंपनी का मोबाइल कीमती 10 हजार रुपए

Related Articles

Back to top button