अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
नवजात बच्चे को शिवनाथ नदी में फेंका, पूरे मामले की जांच में जुटी अंजोरा पुलिस।

चंगोरी ग्राम के नदी में नवजाज बच्चे का तैरता हुआ मिला शव
तहलका न्यूज दुर्ग// शिवनाथ नदी तट पर एक नवजात शिशु का तैरता हुआ शव मिला, जिसके जांच पड़ताल में अंजोरा पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली है कि शिवनाथ नदी तट पर शनिवार को एक नवजात शिशु का तैरते हुए शव मिला है, शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया है और जांच प्रारंभ कर दिया है, नवजात शिशु एक दो दिन का हैं। किसी ने उसे शिवनाथ नदी में फेंक दिया हैं, पूरे मामले की अभी जांच की जा रही हैं।