कवर्धा
11 साल से फरार दुष्कर्म का आरोपी/ स्थाई वारंटी चढा थाना सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे।
कबीरधाम जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर तथा उप पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक एम बी पटेल के नेतृत्व पर थाना कोतवाली में पूर्व के दर्ज अपराध क्रमांक 407/2013 धारा 363,366,376 भादवि के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि फरार स्थाई वारंटी आरोपी रामराज पिता लालजी निर्मलकर जिसकी वर्तमान उम्र 27 साल साकिन वार्ड नं 01 रामनगर कवर्धा को आज दिनांक 24.01.2024 को रामनगर कवर्धा से हिरासत मे लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में सहा.उप निरीक्षक बिरबल साहू, प्रधान आरक्षक 329 धन्नू दिवाकर, आरक्षक 41 कपिल धुर्वे, आरक्षक 745 सुनील चंद्रवंशी, आरक्षक 567 विलकेश कोसरिया का सराहनीय योगदान रहा है।