रामलला के आने की खुशी में जगमगा उठा दुर्ग का गंजपारा, जय श्री राम के नारे के साथ भाईचारे से मनाई गई दीपावली

तहलका न्यूज दुर्ग// 22 जनवरी को अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। हर शहर कस्बें में श्री राम के नाम के नारे लगे। घरों में दुकानों में सड़कों पर भगवा झंडे लगाए गए एवं घर घर दीपक जलाए गए, गंजपारा समेत दुर्ग शहर में दीपावली की तरह मनाया गया रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह। हर शहर में लोगों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा।
भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा का विशेष उत्सव दुर्ग के गंजपारा में देखने को मिला जहां पूरे सप्ताह श्री राम नाम की गूंज सुनाई देती रही।
गंजपारा में इस उत्सव को पूरे एक सप्ताह बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें अंतिम दिवस 22 जनवरी अयोध्या धाम श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिवस प्रातः 9 बजे सत्तीचौरा हनुमान मंदिर में विराजमान श्री राम दरबार का अभिषेक, पूजन, प्रातः 10 बजे माँ दुर्गा मंदिर में विराजमान श्री राम दरबार का अभिषेक एवं पूजन, दोपहर 12 बजे 56 भोग लगाया गया समिति के डब्बू चंद्रवंशी एवं गुड्डू कश्यप ने बताया कि पूरे गंजपारा को भगवा रंग के तोरण, विशेष आकर्षित लाइट, एवं बड़े बड़े बोर्ड से सजाया गया है, जो कि आकर्षक बना हुआ है। श्री राम दरबार के छोटे छोटे बच्चों द्वारा झांकी बनाई गई, बाल रूप में बजरंग बली पूरे दिन नाचते रहे, जिससे धर्मप्रेमी भी झूमते रहे। संध्या 6:30 बजे, श्री हनुमान चालीसा का पाठ, संध्या 7 बजे श्री राम जी की 108 दीपों एवं 108 पूजा थाल से महाआरती एवं पूजन, संध्या 7 बजे उत्सव की धूम डीजे में सुंदर भजनों के साथ, कार्यक्रम में गंजपारा वासियों को श्री अयोध्या मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया, यहां पर अयोध्या से सीधा प्रसारण देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी।
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद छोटे छोटे बच्चों के द्वारा घंटानाद और शंखनाद किया गया। इसके बाद सुंदरकांड का पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। प्रातः 10 बजे से देर रात्रि तक बोलबम सेवा समिति, गंजपारा, दुर्ग एवं धर्मप्रेमियों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें हजारो धर्मप्रेमियों ने प्रसादी ली, प्रसादी में सुबह से रात्रि तक पोहा, जलेबी, खीर, भजिया, पुलाव, खिचड़ी, फल, पूड़ी सब्जी, एवं 56 भोग का वितरण किया गया, शाम ढलते ही पूरा गंजपारा दीपों से जगमगा उठा, दीपावली के पर्व की तरह गंजपारा में लोगों ने अपने घरों व दुकानों में 5-5 दीपक जलाए। दीपों के अलावा लोगों ने अपने घरों को रंग बिरंगी लाइटों एवं आंगन को रंगोली से सजाया था, सत्तीचौरा में में जय श्री राम के भगवा झंडे लहराती दिखी महिलाएं। लोगों में राम को लेकर ऐसा उत्साह देख किसी के भी मन में राम नाम लेने का मन कर जाएगा। देर रात्रि तक श्री राम नाम के भजनों में पूरा गंजपारा झूमता रहा।
कार्यक्रम में राजेन्द्र साहू, अशोक राठी, महेश टावरी, मनोज गुप्ता लाला, पिंकी गुप्ता, राजेश शर्मा, मनोज भूतड़ा,योगेन्द्र शर्मा बंटी, एवं समस्त गंजपारा महिला वासी और हजारों धर्मप्रेमी उपस्थित हुए।
