कबीरधाम विशेषकवर्धा

धर्म नगरी कवर्धा शहर 21 हजार दीपक से जगमगाएगा 22 जनवरी को

500 से अधिक वर्षों की तपस्या लाखों प्राणों के बलिदान के बाद आज हम अपने आप को बहोत भाग्यशाली समझ रहे हैं जो हमे श्री राम जन्म भूमि में श्री राम लला का मंदिर बनते देखने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

अयोध्या में आयोजित किए जा रहे प्रभु ‘श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा‘ के अवसर पर पूरे देश, प्रदेश सहित कवर्धा मे 22 जनवरी को भव्य रूप से आयोजन किया जाएगा.पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवम सभापति श्री मुकेश अग्रवाल द्वारा भारत माता चौक, महामाया मन्दिर के पास 21 हजार दीपक जलाए जाएंगे. दीपदान महोत्सव मे छ. ग. शासन के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी शामिल होंगे. इस दीपदान महोत्सव मे कवर्धा शहर के समस्त प्रबुद्धजन, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं, युवा ईस्ट मित्र इस पुनीत कार्य मे सादर आमंत्रित हैं.
आप सभी नगर वासियों से निवेदन है की आप सभी इस दीपदान में सम्मिलित होकर इस पुण्य कार्य के भागीदार बने।

👉🏻 कार्यक्रम दिनाक – 22 जनवरी 2024
👉🏻 समय – शाम 06 बजे
👉🏻 स्थान – भारत माता चौक, महामाया मन्दिर

आयोजक
मुकेश अग्रवाल
पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवम सभापति

Related Articles

Back to top button