स्व सहायता समूह की महिलाओं से लोन के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

दुर्ग ग्रामीण बैंक में लोन दिलवाने के नाम पर 90 हजार रुपए का किया ठगी
तहलका न्यूज// दुर्ग ग्रामीण बैंक में लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है फर्जीवाड़ा करने वाले लोगो ने महिला समूह की महिलाओं को झांसे में लेते हुए बताया की महिलाएं 90हजार रूपये बैंक में जमा कर बदले में उन्हें कम ब्याज पर लोन दिया जाएगा। महिलाओं ने बैंक में पैसा जमा भी कर दिया बाद में पूरी प्रक्रिया कर महिलाओं से आरोपियों ने ओटीपी मांगी अज्ञानतावश महिलाओं ने ओटीपी भेजी ओटीपी भेजते ही महिलाओं के खाते से पैसे पार हो गए, जब महिलाओं को इस बात की जानकारी लगी तब महिलाओं ने तत्काल सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई इसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही की और और घटना में शामिल दोनों आरोपियों को रायपुर व बसना से गिरफ्तार किया आपको बता दे की पकड़े गए दोनो आरोपियों में बालिग सहित 1 बालक नाबालिक है
वर्तमान में दोनो युवकों से आगे की पूछताछ जारी है मामला दुर्ग के गया नगर का है