दो दिवसीय देवी जस एवं झांकी प्रतियोगिता का होगा भव्य आयोजन,

तहलका न्यूज दुर्ग// श्री शास्त्री नवयुवक गणेश उत्सव समिति एवं बजरंग सेवा समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय देवी जस एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन मिलपारा वार्ड नम्बर 38 दुर्ग में किया जाएगा, समिति के द्वारा यह आयोजन का सातवां वर्ष है, इस बार यह आयोजन 10 फरवरी शनिवार व 11 फरवरी रविवार को दो दिवसीय होगा, इस प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग के लिए पुरस्कार रखे गए हैं, जिसमें झांकी वर्ग पुरस्कार, पुरुष वर्ग पुरस्कार, महिला वर्ग पुरस्कार के साथ-साथ सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाना है, इस प्रतियोगिता में निर्णायक लक्ष्मण प्रसाद सिन्हा को बनाया गया है, पुरस्कार वितरण 12 फरवरी की शाम को 7:00 बजे मुख्य अतिथि के द्वारा किया जाना है, इस आयोजन में भोजन व्यवस्था भी रखी गई है। साथ ही कन्या भोग का आयोजन भी समिति के द्वारा किया जाना है।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें:–
विष्णु साहू:~ 9827118101
