अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
टोल प्लाजा राईस मिल के पास से चावल से भरी 2 गाड़ी को खाद्य विभाग ने जप्त किया है

तहलका न्यूज दुर्ग// टोल प्लाजा के आगे एक राइस मिल के पास से मोहन नगर थाना पुलिस एवं खाद विभाग की टीम ने चावल की बोरी से भरी दो छोटा हाथी वाहन को पकड़ा है। टीम द्वारा जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक छोटा हाथी में चावल की बोरियां भरकर चालकों द्वारा ले जाया जा रहा था। मौके पर पहुंची टीम ने दोनों वाहन को रोका। दोनों ही गाड़ी में 20-20 कट्टा चावल भरा हुआ था। दोनों ही वाहन में 10-10 क्विंटल पीडीएस का चावल होने की संभावना को देख खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच प्रारंभ कर दी है।एक गाड़ी का मालिक संतोष साहू वही दूसरे गाड़ी मालिक का नाम वेदप्रकाश गुप्ता बताया जा रहा है
मोहन नगर थाने में खाद्य विभाग ने गाड़ी को रखा है, दुर्ग खाद्य विभाग एरिया इंस्पेक्टर रेणु जागड़े,सुरेश कुमार साहू,आशुतोष चंद्राकर की टीम ने कार्यवाही की।