दुर्ग पुलिस विभाग में दनादन तबादले से मची खलबली

तहलका न्यूज दुर्ग// पुलिस विभाग में ट्रांसफर (Transfer In Police) आदेश जारी किया गया है। दुर्ग एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने जिले के 25 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें एक निरीक्षक, 4 उप निरीक्षक, एक प्रधान आरक्षक और 19 आरक्षक शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि नववर्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग ने जिले के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलने और अपनी समस्या रखने के लिए बुलाया था। एसएसपी का कहना है कि सभी अपनी समस्या बताएं, वो किसी के सोर्स से किसी का ट्रांसफर नहीं करना चाहते हैं। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने अपनी समस्या एसएसपी को बताई।
एसएसपी ने सभी की समस्या को सुना और उसके बाद 2 फरवरी को दुर्ग जिले में अपने कार्यकाल का पहला ट्रांसफर आदेश जारी किया, जिसमें 25 पुलिसवालों के नाम शामिल हैं। इनमें लंबे समय से पुलिस लाइन में पदस्थ 14 आरक्षकों को थानों में नई पोस्टिंग भी मिली है।
इसके बाद सुबह 25, फिर देर शाम आई 56 की लिस्ट,,
24 घंटे के अंदर 80 से ज़्यादा इधर से उधर,,
सुबह की लिस्ट में 24 आरक्षकों के बदले गए थाने और एक को यातायात विभाग,,
दूसरी लिस्ट में 56 में से 23 लाईन अटैच,,
24 के बदले गए थाने और 6 यातायात,,
4 को भेजा गया एसीसीयू,
देखिए पूरी लिस्ट।

