Uncategorizedअन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

नवजात बच्ची के शव को झोले में भरकर फेंका नाली में: पुलिस ने निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया

तहलका न्यूज दुर्ग// रायपुर से लगे अमलेश्वर थाना क्षेत्र में एक नवजात बच्ची का शव मिला है। किसी ने शव को झोले में भरकर नाली में फेंक दिया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अमलेश्वर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

अमलेश्वर थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि गुरुवार सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि महुदा और कापसी गांव के बीच नाली में नवजात बच्ची का शव पड़ा हुआ है। तुरंत पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने देखा कि खिलेश क्लॉथ स्टोर झीट पाटन दुकान के एक झोले में बच्ची का शव भरकर नाली में फेंका गया था।

पुलिस ने तुरंत शव को अपनी सुपुर्दगी में लिया। जांच करने पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए पाटन सीएचसी भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि बच्ची की मौत कैसे हुई। उसे मरने के बाद झोले में फेंका गया या फिर जिंदा ही फेंक दिया गया था। इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

माता-पिता का पता लगाने में जुटी पुलिस
अमलेश्वर थाना पुलिस बच्ची के माता-पिता का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है। पुलिस एक-दो दिन में पैदा हुए बच्चों की डिटेल खंगाल रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है कि किसी ने इस तरह के बैग के साथ किसी को देखा है।

पुलिस का कहना है कि ये मामला लिंग भेद का भी लगता है। अगर बच्ची की मौत सामान्य होती, तो उसके माता-पिता उसका विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार करते। इस तरह शव को लावारिस फेंकना हत्या की ओर इशारा कर रहा है।

Related Articles

Back to top button