सीईओ ने किया कांग्रेस का प्रचार, जनता कर रही कार्यवाही का इंतजार, भाजपा में कार्यवाही की दरकार
कवर्धा।। कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड के सीईओ किसी न किसी विवादित मामले में जहां सबसे आगे रहते हैं वहीं घोटाले को लेकर भी इनका नाम कई बार समाचार पत्रों में आ चुका है चाहे हम वृद्धा पेंशन की बात करें या 15वीं वित्त के वर्तमान 2023 के चुनाव में जहां कांग्रेस समर्पित पंडरिया जनपद सीईओ के द्वारा कांग्रेस के पक्ष में कार्य करने के लिए अपने कर्मचारियों पर दबाव बनाया गया वहीं वे खुद कांग्रेस का गुड़गान करते हुए दिखाई दे रहे थे और लोगों से यह भी कह रहे थे कि नीलकंठ चंद्रवंशी को भारी मतों से जीतना है अब या तो यह अपनी सरकारी नौकरी ही कर ले या कांग्रेस में प्रवेश कर ले क्योंकि अगर हम निर्वाचन आयोग के नियम की बात करें तो इन पर कार्रवाई तो बनती ही है इसके साथ ही मौखिक रूप से जहां कई शिकायतें भी की गई तो सरकार और सत्ता होने के कारण पंडरिया जनपद के सीईओ पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया । फिलहाल लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जहां भाजपा की सरकार वह जो डबल इंजन वाली बन चुकी है अब करवाई कब कर रही है लोगों ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव के समय कई बार पंडरिया जनपद पंचायत सीईओ को नीलकंठ चंद्रवंशी के साथ भी देखा जा चुका है हालांकि यह अधिकारी अपने आका को खुश करने जहां हमेशा उनके आगे पीछे होकर जीहुजूरी किया करते थे, वहीं अब कांग्रेस के सत्ता जाने के बाद से उनकी बोलती भी बंद हो चुकी है । वर्तमान स्थिति को देखें तो लोग अब ऐसे अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं