नगर वासियों की समस्याओं का निराकरण हेतु गजेंद्र यादव ने दुर्ग पुलिस के साथ किया नगर भ्रमण!

तहलका न्यूज// दुर्ग शहर के नव-निर्वाचित भाजपा विधायक गजेंद्र यादव ने आज नगर भ्रमण कर नगर वासियों की समस्याओं का किया निराकरण, आपको बता दे की विधानसभा चुनाव के पश्चात भारी मतों से जीत के पश्चात भाजपा विधायक गजेंद्र यादव ने कल शाम अचानक नगर भ्रमण कर आम जनता से की मुलाकात, सर्वप्रथम उन्होंने दुर्ग शहर के विभिन्न थानों पर जाकर थाना प्रभारी से मुलाकात कर उनके साथ नगर भ्रमण किया, इस मौके पर उनके साथ नगर पुलिस अधीक्षक मोहन नगर थाना प्रभारी व यातायात डीएसपी मौजूद रहे, विधायक ने आज दुर्ग स्थित अग्रसेन चौक से होते हुए शहर के विभिन्न स्थानों की सड़कों का जायजा लिया साथ ही यातायात की समस्या से होने वाली लोगों को तकलीफें भी देखी और जल्द ही इनका निराकरण करने का वादा किया,, विधायक को इस तरह से आम लोगों के बीच देख लोगों में काफी उत्साह रहा लोगों ने उनका फूल माला व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।