अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
अलग अलग इलाकों के 200 से भी ज़्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी नहीं सुलझ पाई, अज्ञात युवक के हत्या की गुत्थी,
अलग अलग इलाकों के 200 से भी ज़्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी नहीं सुलझ पाई, अज्ञात युवक के हत्या की गुत्थी,

मृतक के शव की नहीं हो पाई शिनाख्ती, पुलिस के लिये साबित हो रही टेढ़ी खीर
तहलका न्यूज़ दुर्ग// फुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ माह पूर्व जुलाई में ग्राम रसमडा स्थित शिव मंदिर के चबूतरे में अधजले लाश मिली थी, अलग अलग इलाको के 200 भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके है, बावजूद इसके इसकी सीनाखत अभी तक नहीं हो पाई है, एक बुजुर्ग पिता अजीत मिश्रा का दावा है, कि जो अधजली लाश है वह मेरे पुत्र अजय मिश्रा की है अजीत मिश्रा का कहना है कि मेरे पुत्र अजय मिश्रा की डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आ चुकी है,और मेरे डीएनए टेस्ट के लिए मुझे काफी लम्बे समय से पुलिस विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे है अभी तक मेरा डीएनए टेस्ट नही हुआ है।