अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
फोटोशूट कैमरा चोरी कर फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दुर्ग के जलाराम वाटिका में शादी समारोह से किया कैमरा पार…
तहलका न्यूज// दुर्ग के जलाराम वाटिका में एक शादी समारोह के दौरान डीएसआर फोटोशूट कैमरा चोरी होने की घटना पर प्रार्थी कौशल साहू महासमुंद निवासी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी जिस पर पुलगांव थाना ने अपराध दर्ज कर जांच में जुटी थी, वही इसी कड़ी में आज दुर्ग पुलिस द्वारा कैमरा चोरी कर फरार आरोपी डालेंद्र बाघ को कैमरा सहित गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,