कवर्धा

जिले में पुलिस की निष्क्रियता के चलते नक्सलियों के हौसले बुलंद, अब खुलेआम धमकी, लुट जैसे घटनाओं को दे रहे अंजाम…

कवर्धा. कबीरधाम जिले में पुलिस की निष्क्रियता के चलते नक्सलियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं, और अब खुलेआम धमकी, लुट जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताज़ा मामला कबीरधाम जिले बोड़ला ब्लॉक से चिल्फी थाना क्षेत्र के वनांचल ग्राम बहनाखोदरख का है. जहां 30 नवंबर की रात राजू यादव नाम के व्यक्ति के घर को हथियारबंद वर्दीधारी लगभग एक दर्जन नक्सलियों ने घेर लिया और कनपटी में बंदूक टिकाकर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी. और घर में रखे अनाज. मुर्गा, बकरा-बकरी को लेकर चले गए, घटना के अब पीड़ित काफी डर गया और अपने परिवार के पास कवर्धा आ गया, परिजनों से सलाह मशवरा के बाद सोमवार को राजू ने चिल्फी थाना में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने मामले में नामजद तीन नक्सली राकेश ओढ़ी, समर और ज़रीना समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस सहयोगी राजू यादव बोड़ला ब्लॉक के चिल्फी थाना अंतर्गत वनांचल ग्राम बहनाखोदरख में रहता है, क्षेत्र में नक्सलियों की मूमेंट व आपरेशन में पुलिस का सहयोग करता था नक्सलियों को जब राजू यादव द्वारा पुलिस मखबिर होने की खबर लगी तो नक्सली राजू कि तलाश कर रहे थे इस दौरान राजू अपने परिवार के साथ गांव छोड़कर कुछ महिने पहले शहर आ गया और किराए के मकान में रहने लगा, इस दौरान 30 नवंबर को राजू किसी काम से अपने गांव बहनाखोदरख गया हुआ था राजू के गांव आने की सूचना मिलते ही नक्सलियों ने रात्रि लगभग आठ बजे राजू के घर को वर्दीधारी हथियारबंद महिला पुरुष लगभग एक दर्जन नक्सलियों ने घेर लिया और राजू की कनपटी में बंदूक लगाकर धमकाया की दोबारा पुलिस की मूखबिरी की तो जान से मार देंगे  धमकी देकर नक्सली घर में रखे अनाज और पालतू 12 मुर्गा व 04 बकरा-बकरी को अपने साथ ले गए, घटना के बाद राजू रात्रि में ही कवर्धा अपने परिवार के पास आ गया और परिजनों से सलाह मशवरा कर सोमवार को पुलिस को मामले की जानकारी दी और चिल्फी थाना में तीन नामजद नक्सली राकेश ओढ़ी, समर और ज़रीना समेत 10-11 नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस कहा:-
एएसपी हरीश राठौर ने बताया कि चिल्फी थाना अंतर्गत बहनाखोदरख गांव के निवासी राजू यादव गांव में पान ठेला चलाता था, क्षेत्र में नक्सलियों के आने- जाने व आपरेशन में सहयोग करता था कुछ दिनों से राजू नक्सलियों के डर से गांव छोड़कर शहर में रहने लगा था,इस दौरान 30 नवंबर जब राजू अपने गांव गया हुआ था तो नक्सलियों ने राजू को घर आने की सूचना मिल गई और दर्शनभर नक्सली घर में धावा बोल दिया और पुलिस मुखबिरी करने पर जान से मारने की धमकी दी, इस मामले में पुलिस ने तीन नामजद समेत 11 नक्सलियों के खिलाफ धारा 147,148,149,394,506 और आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत एफआईआर दर्ज किया है और जंगल में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Back to top button