अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दुर्ग जिले की 6 विधानसभा सीटों में, 4 सीट बीजेपी ने, तो 2 सीट कांग्रेस ने जीता

तहलका न्यूज// दुर्ग जिले की 6 सीटों पर शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में काउंटिंग हुई। जिले की 4 सीट पर बीजेपी और 2 सीट पर कांग्रेस जीती है। पिछली बार केवल एक सीट ही बीजेपी जीत पाई थी। सीएम भूपेश बघेल तो विजयी रहे, लेकिन गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हार गए हैं।

जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए 93 प्रत्याशी मैदान में थे। दुर्ग ग्रामीण में 14 प्रत्याशी, दुर्ग शहर में 23 प्रत्याशी, भिलाई नगर में 13 प्रत्याशी और पाटन में 16 प्रत्याशी, अहिवारा में 10 प्रत्याशी और वैशाली नगर में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने थे।

जीते, कितने वोट से


भिलाई नगर से,
कांग्रेस के देंवेंद्र यादव 1264 वोट से जीते, प्रेम प्रकाश पांडेय (बीजेपी) हारे

पाटन से,
कांग्रेस के भूपेश बघेल 19723 वोटों से जीते, विजय बघेल (बीजेपी) हारे

दुर्ग ग्रामीण से,
बीजेपी के ललित चंद्राकर 15559 वोटों से जीते, ताम्रध्वज साहू (कांग्रेस) हारे

दुर्ग शहर से,
बीजेपी के गजेंद्र यादव 44709 वोटों से जीते, अरुण वोरा (कांग्रेस) हारे

अहिवारा से,
बीजेपी के डोमन लाल कोर्सेवाड़ा 25073 वोटों से जीते, निर्मल कोसरे (कांग्रेस) हारे

वैशाली नगर से,
बीजेपी के रितेश सेन 40074 वोटों से जीते, मुकेश चंद्राकर (कांग्रेस) हारे

Related Articles

Back to top button