अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

रिसाली में पुरानी रंजिश को लेकर चाकूबाजी की हुई बड़ी वारदात

रिसाली में पुरानी रंजिश को लेकर चाकूबाजी की हुई बड़ी वारदात

तहलका न्यूज़ दुर्ग// भिलाई नेवई थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर रिसाली में चाकूबाजी की वारदात हुई है,, कुछ लोगों ने दो लोगों पर चाकू व डंडे से ताबड़ तोड़ वार कर दिया, दोनों घायलो को सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक व्यक्ति ICU में और मौत से संघर्ष कर रहा है,,
बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर रिसाली स्थित शीतला मंदिर के पास पप्पू यादव (मामा) और अमन यादव (भांजा) पर कुछ लोगों ने चाकू व डंडे से प्राण घातक हमला कर दिया,, इस हमले के बाद दोनों घायलों को सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पप्पू यादव को गंभीर चोटें आने के कारण ICU में रखा गया है,, घायल अमन यादव के भाई ने कुछ दिन पहले स्मृति नगर चौकी में मुकुल सोना और प्रखर चंद्राकर के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी,, इसी कारण मुकुल सोना और प्रखर चंद्राकर ने अपने साथी मंगल देवार, गजपाल, दादू देवार और दूसरे साथियों के साथ मिलकर पप्पू यादव तथा अमन यादव पर जानलेवा हमला कर दिया, फिलहाल नेवई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button