अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
देर रात छावनी लकड़ी टाल में लगी भीषण आग, हादसे में 40 से 50 लाख रूपए का हुआ नुक्सान
देर रात छावनी लकड़ी टाल में लगी भीषण आग, हादसे में 40 से 50 लाख रूपए का हुआ नुक्सान

तहलका न्यूज़ दुर्ग// दुर्ग शंकर नगर छावनी की एक लकड़ी के फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई, आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है, आग लगने से 40 से 50 लाख रुपए का फर्नीचर जलकर खाक हो गया,वही आग बुझाने के लिए चार से पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया लिया है आग की सूचना पर जामुल थाना की टीम मौके पर पहुंच गई घटना देर रात 3 बजे की बताई जा रही हैं आग जैसे ही लगी इलाके में अफरा तफरी मच गई, मोहल्ले के ही लोगों ने दमकल विभाग व फैक्ट्री के मालिक को सूचना दी, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।