कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा के पड़ोसियों की पीड़ा, क्या जनता इतनी बेवकूफ है कि ₹500 के लिए अपना ईमान बेच रही! पढ़िए पूरा मामला?

तहलका न्यूज दुर्ग// दुर्ग से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा पिछले 30 सालों से कई विधायक प्रत्याशी तो कभी विधायक के रूप में जनता की सेवा करने का दावा कर रहे हैं मौजूदा समय में उनकी वर्तमान स्थिति यह है कि चुनाव के 1 दिन पहले उनके बंगले के पास लोगों की भीड़ सहयोग के लिए जमा हो रही है और वोरा बंगले से चुनाव संचालन देख रहे जिम्मेदार लोग रात में व्यवस्था करवा देंगे की बात कर रहे हैं, कई वार्ड की महिलाएं एवं पुरुष जाकर सूची दे रहे हैं जिन्हें वार्ड में व्यवस्था पहुंचाने की बात कहकर भेज रहे हैं इन सबको देखकर कांग्रेस प्रत्याशि अरूण वोरा के एक पड़ोसी ने नाम ना उजागर करने की शर्त पर कहा कि शहर की जनता के पास क्या जरा सा भी ईमान नहीं जो हजार 500 में अपना ईमान बेच रही सुबह से शाम तक लोग यहां आकर पैसे की बात करते हैं, एवं किसी को कम किसी को ज्यादा मिलने पर बहस करते हैं जिसके कारण यहां के निवासियों को परेशानियों का और हो हल्ले का सामना करना पड़ता है आश्चर्य की बात यह है कि 30 सालों तक शहर में कांग्रेस का प्रतिनिधि बनने के बाद और विकास कार्यों का दावा करने के बाद भी आज यह स्थिति पहुंच गई है, कांग्रेस प्रत्याशी की उनके बंगले के सामने लोगों का व्यवस्था,पानी, के लिए पहुंच रहे है, उसमे से कई लोगो का कहना है कि दो दिन से घुमा रहे बार बार चक्कर लगवा रहे है । क्या धनबल भी आज के समय में चुनाव का पर्याय बन गया है ।