अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

अरुण वोरा को अपने ही काम पर नहीं रहा भरोसा, चंदा के नाम पर पैसे देकर खरीद रहे वोट …

तहलका न्यूज// दुर्ग विधानसभा क्षेत्र जहां पर पिछले 50 सालों से वोरा परिवार का राजनैतिक कब्जा रहा और पिछले 30 सालों से शहर के विधायक एवं विधायक प्रत्याशी के रूप में अरुण वोरा दुर्ग को अपना परिवार बताकर सत्ता का सुख ले रहे हैं, किंतु आज कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा की स्थिति यह हो गई है कि उन्हें चुनाव जीतने के लिए पैसों का सहारा लेना पड़ रहा है पिछले कई सालों से अपने द्वारा किए हुए कई वादों को पूरा नहीं करने के कारण अब जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्हें जगह-जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है और पूर्व में ऐसी चर्चा सुनने में आती थी कि सभी को खुश करने के लिए कभी भगवान के नाम पर ,कभी मंच के नाम पर, कभी आर्थिक मदद के नाम पर चंदा देकर वोट खरीदने की बात विगत कुछ दिनों से सामने आ रही थी जो सिर्फ चर्चा में ही नजर आ रही थी किंतु यथार्थ बीते दिनों वार्ड नंबर 38 दुर्ग में यह वाकया देखने को मिला कि जब मोहल्ले वासियों ने उनके किए हुए पुराने वादों की बात कही, तब प्रत्याशी वोरा द्वारा कभी नगर निगम पर ,कभी अधिकारियों की लापरवाही पर जिम्मेदारी डालते हुए, अपने आप को स्वच्छ छवि का बताने की कोशिश कर रहे थे, तभी किसी ने यह कह दिया कि आप तो सिर्फ चुनाव में आते हो, यहां तो भगवान के नाम पर पिछले कई सालों से आप चंदा की रसीद कटवा कर भी राशि नही दी गई, तभी कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा वार्ड वासियों से कहा कि जितना चाहिए उतना घर आकर ले लेना, और उन्होंने स्वत: ही ₹ 11,000 का चंदा काट कर वार्ड वासियों से पूछा अब बताओ किसको वोट दोगे ऐसी स्थिति अब कांग्रेस प्रत्याशी की आ गई, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ चाटुकारों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है, प्रत्याशी के प्रसिद्धि की खबर कितनी बनावटी है जबकि हकीकत यह है कि आज भगवान के नाम पर चंदा देकर वोट मांगने को मजबूर हो गए दुर्ग के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा ।
अब देखना यह है कि कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा के द्वारा किन-किन रूपों में चंदा देखकर वोट खरीदा जाता है, और चुनाव में जीत दर्ज करने की दिशा में आगे जाती है, प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है, ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी का इस तरह से चंदा देना एक प्रकार से वोट ख़रीदने जैसा ही प्रतीत होता है, जिले के निर्वाचन अधिकारी, क्या मामले को संज्ञान में लेकर वार्ड नंबर 38 में जाकर इसकी निष्पक्ष जांच कर, कांग्रेस प्रत्याशी पर इस प्रकार से पैसे के लेनदेन के मामले में उचित कार्रवाई करेंगे या फिर चंदा रूपी वोट ख़रीदने की राजनीति 17 तारीख मतदान के दिन तक यूं ही जारी रहेगी!

Related Articles

Back to top button