चुनाव हेतु वाहनों की चेकिंग के दौरान भारी मात्रा मे चादर भरी हुई कंटेनर जप्त।
चुनाव हेतु वाहनों की चेकिंग के दौरान भारी मात्रा मे चादर भरी हुई कंटेनर जप्त।
सम्पूर्ण जिला में किये जा रहे, सघन वाहन चेंकिग का नतीजा
तहलका न्यूज़ दुर्ग// वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग राम गोपाल गर्ग के मार्ग दर्शन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग अभिषेक झा व नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव के तहत सम्पूर्ण जिला, एसएसटी टीम एवं पुलिस चौकी जेवरा सिरसा द्वारा लगातार क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा था, उसी क्रम में एसएसटी टीम दुर्ग शहर 64 एवं चौकी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में चौकी जेवरा सिरसा के सामने दिनांक 29/10/2023 को वाहन चेकिंग किया जा रहा था, इसी दौरान वाहन ट्रक (कंटेनर) के UP 78 DN 0951 में भारी मात्रा में चादरों से भरी हुई थी जिसके संबंध में वाहन चालक से पूछताछ करने पर कोई बिल पेश नहीं करने पर एसएसटी टीम एवं चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा के द्वारा लगभग 15 लाख की मशरूका को धारा 102 जा.फौ. के तहत जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में एसएसटी टीम के लीनेन्द्र कुमार वर्मा (प्रोफेसर), देवेन्द्र मोहन (कृषि विस्तार अधिकारी), प्र.आर. 134 जितेन्द्र सिंह एवं कैमरा मेन शुभम वैष्णव चौकी प्रभारी उनि चेतन सिंह चन्द्राकर जेवरा सिरसा, सउनि शशिकांता साहू आर 969 वसीम खान, आर. 779 नरेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।