कवर्धा की खास ख़बरें

कबीरधाम जिले के कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से कुल 51 अभ्यर्थियों द्वारा 86 नाम निर्देशन पत्र जमा

विधानसभा आम निर्वाचन 202

कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से अब तक 27 अभ्यर्थियों द्वारा 44 नाम निर्देशन जमा, 2 लोगों ने नाम निर्देशन जाम नहीं किए

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से 24 अभ्यर्थियों द्वारा 42 नाम निर्देशन जमा, 11 लोगों ने नाम निर्देशन जाम नहीं किए

20 अक्टूबर को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से 9 अभ्यर्थियों द्वारा 20 नाम निर्देशन पत्र जमा

कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से 15 अभ्यर्थियों द्वारा 15 नाम निर्देशन पत्र जमा

कवर्धा, 20 अक्टूबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ में होने वाले प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए कबीरधाम जिले के कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की आज 20 अक्टूबर आखिरी तारीख थी। 20 अक्टूबर तक जिले के कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से कुल 51 अभ्यर्थियों द्वारा 86 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए है।

कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से अब तक 27 अभ्यर्थियों द्वारा 44 नाम निर्देशन जमा किए है, जिसमें 2 लोगों के द्वारा नाम निर्देशन जाम नहीं किए है। इसी प्रकार पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से 24 अभ्यर्थियों द्वारा 42 नाम निर्देशन जमा जमा किए है, जिसमें 11 लोगों ने नाम निर्देशन जाम नहीं किए है।

नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन 20 अक्टूबर को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से 9 अभ्यर्थियों द्वारा 20 नाम निर्देशन पत्र जमा किए। इसी प्रकार कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से 15 अभ्यर्थियों द्वारा 15 नाम निर्देशन पत्र जमा किए।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया के रिटर्निग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर को 9 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए, जिसमें तीन बाई राष्ट्रवादी पार्टी, रेखा साहू निर्दलीय, अलिन्द कुमार साहू निर्दलीय, ओंकार साहू निर्दलीय, शत्रुहन प्रसाद साहू छत्तीसगढ़ महतारी पार्टी, मीना बाई चंद्रवंशी निर्दलीय, भगवती मिरज जोहार छत्तीसगढ़, बिसेसर सिंह पटेल भारतीय जनता पार्टी, सत्यप्रकाश बौद्ध अम्बेक्राईट पार्टी ऑफ इंडिया और पुनीत दिनकर निर्दलीय है।

नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 21 अक्टूबर को और नाम वापसी 23 अक्टूबर को

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के रिटर्निग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर को 15 अभ्यर्थियों द्वारा 15 नाम निर्देशन पत्र जमा किए, जिसमें बिन्देश्वरी निर्दलीय, पुष्पलता जोशी निर्दलीय, शिवप्रसाद चंद्रवंशी समाजवादी पार्टी, बृजलाल देवांगन निर्दलीय, मोहित साहू समाजवादी पार्टी, रामेश्वरी धुर्वे गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी, लाखन सिंह उर्फ लखन सिंह राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, प्रकाश लहरे निर्दलीय, लालचंद साहू समाजवादी पार्टी, शिवनाथ निषाद निर्दलीय, तिमिर चंद्र डाहिरे निर्दलीय, आकांक्षा सिंह आम आदमी पार्टी, आशीष चंद्रवंशी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और रामलोचन निर्दलीय है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि कबीरधाम जिले के कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 अक्टूबर की जाएगी। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम के अनुसार जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र की वापसी 23 अक्टूबर, मतदान की तिथि 07 नवंबर और मतगणना की तिथि 03 दिसंबर 2023 निर्धारित है।

Related Articles

Back to top button