बिलासपुर जी.आर.पी. एंटी क्राइम टीम कि बड़ी कार्यवाही
तहलका न्यूज दुर्ग// पुलिस महानिदेशक के आदेश पालन में एस आर. पी. रेल रायपुर के निर्देश से मुखबिर कि सूचना प्राप्त होने पर उप.पु.अधि. के मार्गदर्शन पर जी.आर.पी. एंटी क्राइम टीम जी.आर.पी. द्वारा बिलासपुर रेलवे स्टेशन चेकिंग के दौरान प्लेटफ़ार्म न. 04-05 रायपुर छोर में बैठा दो व्यक्ति जो पूछताछ करने पर अपना नाम (1) मानस छतर पिता-कुंद्रू छतर उम्र -25वर्ष पता- मौदी पारा संबलपुर (उड़ीसा) के पास से काले रंग का पिट्ठू बैग में 4 किलोग्राम व (2) संजय ताँडी पिता – कौतुका ताँडी उम्र 27 वर्ष पता – संबलपुर (उड़ीसा) के पास एक नीला कलर का पिट्ठू बैग जिसके अंदर 4 किलोग्राम मादक पदार्थ गाँजा उड़ीसा से कटनी अवैध रूप से परिवहन कर रहा था जिसकी क़ीमत लगभग 80000/रू आकी गई हैं जी.आर.पी.थाना बिलासपुर के अप.क्र.99/23 धारा 20(B) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर मान.न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान
जी.आर.पी. थाना प्रभारी SI, डी.एन. श्रीवास्तव प्र.आर. विश्वनाथ चक्रवर्ती, आर. अभिषेक माँझी व जी.आर.पी. एंटी क्राइम टीम के आरक्षक मन्नू प्रजापति, लक्ष्मण गाइन, संतोष राठौर और सौरभ नागवंशी का विशेष योगदान रहा।