अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
जिला अस्पताल:– इलाज के लिए लाए मरीज को बंधक बनाकर, परिजन के साथ की मारपीट!

तहलका न्यूज दुर्ग// दुर्ग जिला अस्पताल में मंगलवार को मरीज के साथ अजीब ही घटना घटित हुई, मिली जानकारी के अनुसार इलाज कराने परिजन के साथ पहुंचे मरीज ने अस्पताल के गार्ड के साथ किसी बात को लेकर बहस छिड़ी जिसके बाद वहा मौजूद सभी गार्डों ने मिलकर पहले तो मरीज के हाथ बांध कर जमीन पर लिटा दिया, फिर वही परिजनों के द्वारा किए गए विरोध के बाद वहा मौजूद सभी गार्डों ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी, इस घटना के दौरान अस्पताल परिसर में भीड़ होने लगी ओर इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन तक पहुंच गई।